सपने इन्सान से ना जाने क्या क्या करवाते है, मुझे ही देख लीजिये - एक सपने के पीछे अपने वतन से हजारो मिल दूर परदेस मे हूँ , अपने ख्वाबों को साकार करने के लिए
\ मेरी नयी दुनिया मे आप सब का स्वागत है
आज इस नयी दुनिया मे कदम रखे मुझे २१ दिन बीत गए है, फिर भी हर रोज वही नयी चेतना, नयी संवेदना महसूस करती हूँ सुबह यहा भी अनागीनत ख्वाबों के साथ आती है
७ अगस्त को भारत और अपने दिल के करीब रहनेवाले कई अपनों को, दोस्तो को अलविदा कहा है मैंने- वतन छोड़ते वक़्त क्या महसूस हुआ था ये तो शब्दो मे बयाँ करना नामुमकिन है हाथो से हाथ छूटे थे, आंसू से आंखें भर भर आती थी पर अपने सपनो को जीने कि ख्वाहिश हौसला और उम्मीद और बढाती एअरपोर्ट कि धान्द्ली, हसते , हसाते चहरे, छुपाये हुए आँसू, छूटे हुए हाथ और अपने आप से कीये हुए कितने ही वादे, इन्ही के साथ चल रही हूँ उन सब कि याद होंठों पर मुस्कराहट ले आती है
यहाँ भी- अजनबियों को देस मे- अपने मिल गए है, जिंदगी आसान है, खुश है Independence and interdependence -is the virtue of life !!!!! हर पहलू से जिंदगी बदल रही है, जिंदगी को समझने का सब से बेहतरीन मौका मिला है यहाँ अपनी जिम्मेदारियों को खुद उठाना ये अपने आप मे ही स्वयम पूर्ण अनुभव है ऐसे कई व्यक्तित्व यहाँ मिले जिन्हे देख कर लगा शायद ये ना मिलते तो जीवन कही अधूरा रह जाता -क्यो के उनके अनुभव , उन्हों ने झेली हुयी कठिनाईया और उनकी जीत बहोत प्रेरक है नये रिश्ते बनाना , नए दोस्त, नयी दुनिया बनाना और उसे सींचना -खुबसुरत है पराये चेहरों मे भी अपने मिलने लगे है, मेरे सपनो के गुलिस्ता खिलने लगे है मेरी ही तरह और भी कई दुसरे मुल्कों से आये हुए लोगो से पहचान हुई है, उनको जान ना भी बेहतरीन है
अपनी नयी पहचान, अपने आप कि तरफ देखने का नया नया नजरिया मिल है कामयाब तो होना ही है- हौसले बुलंद है और हिम्मत भी है ये रास्ते मेरी मंजिलों का पता बताते है, और हम अकेले भी नही- कारवा हमारे साथ है I feel as if I am given the best opportunity to grow as a person-moment by moment. I am blessed as I have the opporunity to enrich my world with myriad experiences-twists and turns, I am happy that I will be able to see and face the world as it comes to me- without any prejudices , I am glad that I have found my people in an unknown country and I am sure that my dreams will come true for My Very Own Country !!!!
4 comments:
यह भी अपने में नयाब अनुभव है।
nice posts in hindi.. keep it up..
hey loved your posts. apni sar zameen se hazaaron meel door rehna bhi khud mein ek acievement hai..zindagi se bahut kuch seekhne ko milta hai. keep writing. it was great meeting you at the wedding (naj's)
ur dreams will definitely come true our hearty best wishes r always with u!!
Post a Comment